रामपुर, जून 16 -- मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार को जिले भर में 38 पीएचसी पर लगाया गया। इसमें बुखार के साथ पेट दर्द, गैस आदि के मरीजों की संख्या अधिक रही। बुखार पीड़ितों की डेंगू व मलेरिया की जांच भी कराई गई। हालांकि इनमें डेंगू या मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। रविवार को सभी पीएचसी पर लगे मेले में 687 पुरुष, 746 महिलाएं व 246 बच्चे उपचार के लिए पहुंचे। इसमें पेट दर्द, गैस से संबंधित 169, त्वचा के 289, बुखार के 138 समेत अन्य बीमारियों को मिलाकर कुल 1679 मरीजों को देखा गया। इस दौरान 31 मरीजों की डेंगू व मलेरिया की जांच कराई गई, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं लिखीं। सीएमओ डा. एसपी सिंह ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला सभी पीएचसी पर लगाया गया। इसमें 1600 से अधिक मरीज...