रामपुर, जुलाई 6 -- जिले में रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह से ही डाक्टरों के द्वारा मरीजों को देखने का सिलसिला जारी है। अर्बन पीएचसी अजीतपुर में मरीजों को देखकर परामर्श दे रहीं डा. अवंतिका माहौर ने बताया कि इन दिनों बारिश के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुखार, खांसी के अलावा त्वचा में संक्रमण के मरीज बढ़ गए हैं। ऐसे मरीजों को देखने के बाद परामर्श दिया जा रहा है और दवा बांटी जा रही है। उन्होंने मरीजों को खानपान में ध्यान देने की सलाह दी है। सीएमओ डा. सत्यमूर्ति तोमर का कहना है कि सभी पीएचसी पर नियमित रूप से मरीजों को देखने और उनको दवा बांटने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...