रामपुर, अगस्त 18 -- जन आरोग्य मेला में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देखने में केवल खानापूर्ति की जा रही है। कहीं स्टाफ नर्स तो कहीं फार्मासिस्ट मरीजों का उपचार कर रहे हैं। चिकित्सकों के समय से न बैठने के कारण ऐसा हो रहा है। रविवार को नगरीय पीएचसी पर मेला का कुछ यही हाल मिला। प्रत्येक रविवार को नगरीय सहित जिले भर की 38 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है। इस मेले में चिकित्सकों को समय पर बैठकर मरीजों को देखने के निर्देश हैं। चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एलटी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि की तैनाती रहती है। यह लोग मरीज के इलाज में चिकित्सकों का सहयोग करते हैं मगर स्थिति यह है कि जन आरोग्य मेला में अब केवल कागजी कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को देखने का...