मधुबनी, जनवरी 31 -- बिस्फी । शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिस्फी लोकल कमेटी ब्रांच सिसैई की बैठक योगेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी ब्रांच कमेटी सदस्यों का नवीकरण हुआ । सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि लोक-कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिहार में अफसरों की सरकार चल रही है । शौचालय योजना में बीसी और टेगिंग कर्ता द्वारा राशि उगाही हो रही है।प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए हैं। मनोज यादव ने कहा कि जनता के जन आंदोलन से ही बदलाव तथा सीपीएम का विस्तार होगा। इसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है । बैठक में ब्रांच सचिव रासबिहारी यादव,पवन यादव,जय प्रकाश यादव, दशरथ चौपाल, बालेश्वर चौपाल,प्रीतम चौपाल ,फूल कुमारी देवी,सिकलिया देवी, देवकी देवी सहित अन्य नेता मौजूद ...