हरिद्वार, सितम्बर 28 -- शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की ओर से रविवार को जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह का जीवन युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। जिलाध्यक्ष आलीम अंसारी ने कहा कि वर्तमान समय में भगत सिंह के विचारों को अपनाना और युवाओं तक पहुंचाना सबसे बड़ी जरूरत है। उनका सपना समानता और न्याय पर आधारित भारत का था, जिसे हमें मिलकर साकार करना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि भगत सिंह आदर्शों को याद करते हुए हमें समाज में भाईचारा और एकता को मजबूत करना होगा। इस मौके प...