हरिद्वार, जुलाई 28 -- हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर परिसर में हादसे को लेकर जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने गहरा शोक जताया है और इसे व्यवस्थागत लापरवाही का नतीजा बताया है। पार्टी ने मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भारी भीड़ के बावजूद न तो पुलिस बल पर्याप्त था और न ही भीड़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था। पार्टी ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...