पीलीभीत, जुलाई 8 -- जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने गौहनिया में गौतम बुद्ध व अंबेडकर की प्रतिमा घर के अंदर लगाए जाने पर पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। बीसलपुर में जन अधिकार पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा है कि गांव गौहनिया में रामरतन ने अपनी पैत्रक भूमि पर गौतम बुद्ध व बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की थी। यह उनका खुद का बंद मकान है। पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिए हुए है। विरोध जताने व प्रदर्शन करने वालों में राजेश कुमार, महिपाल कुमार, डालचंद, वीरपाल, सुशील कुमार, वीरेंद्र कुमार, हरि...