हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार। हनुमन्तपुरम में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के जिला कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के सलाहकार पवन कृष्ण शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी, राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह व अक्षय चौधरी ने किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने बताया कि पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ेगी और घर-घर अभियान के माध्यम से जनता से जुड़ रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष करन विजय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलम, युवा नेता दीपक भट्ट, परमजीत कौर, खालिद हसन, मोहसिन, रजत सैनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...