मथुरा, नवम्बर 11 -- छाता तहसील में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एक निजी महिला कर्मचारी पर अवैध पैसों की मांग करने का आरोप है। उक्त महिला कर्मचारी एसडीएम कोर्ट में तैनात है। गांव अलवाई के दिनेश जादौन ने बताया कि वह अपने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी कागजों पर एसडीएम के आदेश करवाने के लिए गए थे। यहां पर तैनात एक निजी महिला कर्मचारी ने आदेश पर हस्ताक्षर करवाने के नाम पर उनसे अवैध पैसे मांगे हैं। वहीं भदवाल के सतीश कुमार ने बताया कि जन्म पंजीकरण के आदेश कराने के नाम पर भी पैसे मांगे हैं। मजबूरन उस महिला कर्मचारी को पैसे देने पड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियो से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...