मेरठ, नवम्बर 2 -- सदर तहसील में शनिवार को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हालात बिगड़ते देख एसडीएम सदर ने पुलिस को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद लोगों को शांत किया। शनिवार सुबह तहसील परिसर में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को भीड़ जुट गई। इसके बाद भीड़ बढ़ती गई। कर्मचारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। कहा जिनके आवेदन पत्रों पर एसडीएम के हस्ताक्षर हो चुके है वह दिए जा रहे है और बाकी के लिए अब व्यवस्था बनाई जा रही है, लेकिन आवेदक हंगामा करते रहे। हालत बिगड़ते देख एसडीएम सदर ने पुलिस को बुला लिया। काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। विभाग के कर्मचारियों ने कहा कई दिनों बाद विभाग खुला है, नया स्टाफ तैनात किया है। जो फार्म लंबित पड़े है, उन्हें ऑनलाइन कर आवेदकों को दिया जाएगा। - पिछले दिनों पार्षदों ने भी किया ...