पौड़ी, जुलाई 3 -- थलीसैंण के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पाटुली में छठवीं के छात्र अभिनव के जन्म दिन स्कूल परिसर में बा॑ज का पौधो लगाया गया। स्कूल के सहायक शिक्षक वीरेंद्र गोदियाल ने कहा कि इससे छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और उसके संवर्धन का संदेश भी जाता है। छात्रों को शिक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की दिशा में ये प्रयास है। स्कूल में छात्रों जन्म दिन के साथ ही राष्ट्रीय त्यौहार आदि पर भी पौधरोपण किया जाता है। परिसर में बा॑ज, तेजपत्ता सहित फलदार अनार, अमरूद, आंवला, जामुन आदि पौधे जो लगाएं थे वह आज फल दे रहे हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह रावत, सहायक शिक्षक राकेश कुमार बहुगुणा, आरुषि, मानसी, राधिका, ज्योति ,उत्तम सिंह, प्रिंस आदि छात्र छात्राएं भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...