मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज के भौतिकी विभाग में गुरुवार को मानवाधिकार विषय पर पीजी की छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। छात्राओं ने इंसान के 30 मौलिक अधिकारों के बारे में बताया, जो हर व्यक्ति को जन्म के साथ प्राप्त होते हैं। प्राचार्य कनुप्रिया ने छात्राओं को बताया कि सिर्फ अधिकार की बातें नहीं, बल्कि इंसानों को अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना आवश्यक है। उचित मानवाधिकार के साथ समुचित कर्तव्यों को रखकर ही समाज को बेहतर दिशा प्रदान की जा सकती है। सबा फातिमा, फरहीन, अनामिका, निशा कुमारी, स्वाति, संगीता सहित अन्य छात्राओं ने भी इसमें भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीता कुमारी ने किया। मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश रंजन, डॉ. रविंद्र कुमार, सुमित नन्दन, आलोक कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस...