चतरा, मई 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। श्री श्री रविशंकर के 69वें जन्मोत्सव पर थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी ने किया। शिविर में नौ लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को जिप उपाध्यक्ष ने पौधा भेंट कर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। जिले में थैलेसीमिया पीड़ित कई बच्चे हैं, जिन्हें नियमित अंतराल में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। इसे लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...