भागलपुर, अप्रैल 12 -- बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप वन में वार्डेन स्वीटी कुमारी की अध्यक्षता कस्तूरबा गांधी की 156वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के संचालक राजीव नयन के संयोजन में स्कूल के शिक्षकों और छात्राओं समेत अन्य कर्मियों ने कस्तूरबा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कृतित्व को याद कर नमन किया। वार्डेन ने कहा कि लाभकारी और कमजोर वर्ग की स्कूल से वंचित रहने वाली बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी का प्रयास सदा अविस्मरणीय रहेगा। इस मौके पर नाटक की प्रस्तुति भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...