मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ। जिमखाना मैदान में श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के तत्वावधान में शहर रामलीला कमेटी के द्वारा कराई जा रही रामलीला में रविवार को भगवान राम जन्म और ताड़का वध का मंचन हुआ। रामलीला मंचन का उद्धघाटन विवेक शेखर और पूजन प्रदीप बंसल ने किया। मंचन में दिखाया गया कि महाराज दशरथ की वृद्धावस्था में भी संतान प्राप्ति नहीं हुई तो उन्होंने शृंग ऋषि द्वारा पुत्रकामेष्टि यज्ञ कराया। यज्ञ की अग्नि से प्रकट हुए अग्निदेव ने खीर महाराज को दी, जिसे तीनों रानियों में बांटा गया। शुभ ग्रहयोग में महारानी कौशल्या के गर्भ से भगवान श्रीराम का जन्म हुआ। शिशु का मोहक स्वरूप देखकर पूरा राजमहल आनंद से गूंज उठा। भगवान श्रीराम के बचपन की मनोहर छवियों का मंचन हुआ, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। ऋषि विश्वामित्र महाराज दशरथ से यज्ञ की रक्षा के लिए श्...