प्रयागराज, अगस्त 17 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया गया। भाद्रपद अष्टमी मध्य रात्रि रोहिणी नक्षत्र में जैसे ही नंदलाल का जन्म हुआ, वातावरण में आनंद घुल गया। चारों ओर नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की... के स्वर गूंजने लगे। घरों और मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गई। मंदिरों में विधिविधान से भगवान को 56 भोग लगाया गया। मंदिरों में सजी मनोहारी झांकियों में बाल गोपाल की आरती उतारकर बधाई गीत गाए गए। कान्हा के जन्म के बाद पंचामृत से स्नान कराकर भव्य शृंगार किया गया। श्रीकृष्ण के जन्म पर उल्लास में लोगों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। शहर से संगम तक मठ-मंदिरों व पुलिस लाइन में सजी आकर्षक झांकियों के दर्शन निमित्त देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। बलुआघाट स्थित इस्कॉन मंदिर में वृंदावन की तरह श्रीकृष्ण जन्मोत...