पाकुड़, अगस्त 18 -- पाकुड़। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगतपाड़ा शिव मंदिर में पहली बार कीर्तन का आयोजन किया गया। भागलपुर व बरहरवा के गायक कलाकारों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। भगवान कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हुए मधुर भजनों का गायन किया। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे शामिल होकर भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होकर आनंदित हुए। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान कृष्ण की मूर्तियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस दौरान 56 भोग लगाएं गए। भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप का भक्तों ने दर्शन किया। भजन कीर्तन शाम से शुरू होकर देर रात श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद संपन्न हुआ। कलाकारों में विशाल कुमार दास, बंटी शर्मा, जमील अख्तर, कृष्णा कुमार, राज कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...