औरंगाबाद, अगस्त 19 -- अंबा के सतबहिनी मंदिर परिसर में श्री कृष्ण कन्हैया सतबहिनी सेवा समिति, चिल्हकी के द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। रविवार की रात कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा नेता पंकज पासवान, स्थानीय मुखिया रूनी देवी, पंस सदस्य प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, वेद प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार, संजय कुमार, समिति के राजीव पांडेय, वीरेंद्र मेहता आदि ने संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने समिति के प्रयासों की सराहना की। भक्ति जागरण में दानिका संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दीं। डॉ. रवींद्र ने रंग दे चुनरिया, आस्था सिंह ने यशोमती मैया से बोले नंदलाला, शिवांगी सिंह ने कृष्ण भजन और अंकित प्रदीप ने श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद नृत्य और गायन प्रतियोगिता में छोटे...