लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे इलाके में धूमधाम से मनाया गया। पूरा दिन श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने के बाद व्रत रखा। रात बारह बजे मंदिरों और घरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान शंख, घड़ियाल, घंटे और मंजीरे आदि बजाकर भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया गया। मंदिरों में पूजन के बाद प्रसाद बांटा गया। कुछ श्रद्धालुओं ने खुशी में आतिशबाजी की। कोतवाली में कोतवाल महेश चंद्र ने वहां बने मंदिर में पूजा की। इसके बाद कीर्तन कर प्रसाद बांटा गया। कस्बे के हनुमानगढ़ी मंदिर, दुर्गा मंदिर और श्री ठाकुरद्वारा रामजानकी मंदिर आदि में भजन, कीर्तन हुए। बच्चों ने श्रीकृष्ण का बाल रूप धारण कर सबका मन मोहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...