सहारनपुर, अगस्त 3 -- तीतरों श्री सेवा कृष्ण सेवा समिति की बैठक में जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हेतु नई कार्यकारिणी का गठन करने पर चर्चा की। मोहित कश्यप, नितिन माहेश्वरी, सौरभ पाल सर्वसम्मति से समिति के प्रधान नियुक्त किए। नव नियुक्त प्रधानों द्वारा इस वर्ष होने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की और सभी साथियों को विश्वास दिलाया कि पिछले 17 सालों से जो कार्यक्रम जिस भव्यता के साथ चला आ रहा है आगे भी इसी भव्यता के साथ राम नर्सरी में इस वर्ष का कार्यक्रम कराया जाएगा ।क्योंकि इस वर्ष श्री रामलीला भवन में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बलराज सिंह देशवाल, मोनू कश्यप, विजय देशवाल, अनुज महेश्वरी, हरिओम कश्यप, अर्जुन कश्यप, अंकित सैनी, प्रणव देशवाल, नंदू प्रजापति शामिल रहे। ...