जहानाबाद, अगस्त 17 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा बाजार में जन्माष्टमी को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। बाजार के हनुमान मंदिर परिसर में जन्माष्टमी को लेकर विशेष पूरा अर्चना का आयोजन किया गया था। शोभा यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर एनएच 22 पर टोल प्लाजा तक पहुंची,वहां से लौटकर पूजा स्थल पर संपन्न हो गई। शोभा यात्रा में भगवान श्री कृष्णा, बलराम आदि के वेशभूषा में छोटे बच्चों को सजाया गया था। यात्रा मैं बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान भगवान श्री कृष्णा की लीलाओं से संबंधित गीत बज रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...