बरेली, अगस्त 14 -- हरदुआ और रिछोला में चेहल्लुम का जुलूस जन्माष्टमी के अगले दिन निकाला जाएगा। दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी सहमति से लिखित समझौता कर प्रशासन को सौंप दिया है। अब दोनों समुदायों के बीच कोई विवाद नही है। समझौते के मुताबिक अब रिछोला में 16 व 17 अगस्त को तथा हरदुआ मे 17 अगस्त को ही ताजिएदारों की गश्त होगी। इस मौके पर कोतवाल अरुण कुमार, हरदुआ प्रधान इरशाद अहमद, ताजिएदार अतीक अहमद, इरफान, मुमताज, कमरुद्दीन, रफीक, इंतजार, सुलेमान कलन्दर, यासीन शाह, धीरेन्द्र कुमार धर्मू, अमित कुमार व यशपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...