भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर। आगामी जन्माष्टमी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने देवघर और सुल्तानगंज के बीच एक मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल और 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल की सेवाओं को उनके मौजूदा ठहराव और समयानुसार जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है। 03445 देवघर-सुल्तानगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 अगस्त को देवघर से 7 बजे शाम में प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। और 03446 सुल्तानगंज-देवघर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16 अगस्त को सुल्तानगंज से सुबह 05:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 09:40 बजे देवघर पहुंचेगी। मेमू पैसेंजर मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...