मुरादाबाद, जुलाई 16 -- जेआर अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज दीनदयारपुरा में बुधवार को वन महोत्सव के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम से पौधों रोपे गए। अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति के नामित सदस्य प्रदीप सक्सेना ने बच्चों को पौधरोपण का महत्व बताया। बच्चों को जन्मदिवस के अवसर पर पौधा रोपने की शपथ भी दिलाई गई। अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक सुधांशु कुमार अग्रवाल ने की। इस दौरान भरत टंडन, प्रधानाचार्य आरती गोयल, पुलिस उप निरीक्षक सोनम पूनिया, शिक्षक इंदु अग्रवाल, सुचिता गुप्ता, नमिता, अनुपम, राखी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...