अल्मोड़ा, मई 19 -- अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी में गई एक किशोरी लापता हो गई है। पुलिस के मुताबिक एक युवक ने तहरीर दी है। कहना है कि उसकी 14 साल की बहन रविवार सुबह घर से निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी है। कहना है कि बहन की तमाम जगह तलाश की गई। नाते रिश्तेदारों से पूछताछ में भी उसका सुराग नहीं लगा। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...