नोएडा, जुलाई 14 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर के साकीपुर गांव में रविवार को पड़ोसी के घर जन्मदिन पार्टी में गई एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के पिता ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने शिकायत में बताया कि वह शनिवार की रात पड़ोसी के यहां उनके बच्चे की जन्मदिन पार्टी में गए थे। उनकी 14 वर्षीय बेटी भी साथ थी। पार्टी के दौरान रात 11:00 बजे उनकी बेटी कहीं भी नहीं मिली। काफी तलाश के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि किशोरी के गुम होने की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...