देहरादून, सितम्बर 16 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के दिग्गजों ने बधाई दी। जिस वक्त सोशल मीडिया पर जन्म दिन की बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ था, उस वक्त धामी मालदेवता, केसरवाला आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पसीना बहा रहे थे। प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में लिखा कि धामी उत्तराखंड के सर्वागींण विकास के और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना। गृह मंत्री ने बधाई देते हुए लिखा कि धामी गरीब कल्याण के साथ देवभूमि की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। बाबा केदारनाथ से स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु की कामना। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के ...