लखनऊ, मई 10 -- वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-18 में शनिवार को जन्मदिन पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार संदीप (19) की जान चली गई। हादसे के समय वह चाची को उनके घर छोड़कर लौट रहा था। पीजीआई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृन्दावन योजना सेक्टर-सात निवासी संदीप (19) प्लाई की दुकान पर काम करता था। शनिवार शाम को वह अपनी चाची को मोहनलालगंज स्थित घर छोड़कर लौट रहा था। वह सेक्टर-18 में कासा ग्रीन के पास पहुंचा ही था तभी वह बुलेट से टकराकर अनियंत्रित हो गया। संदीप की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में संदीप व बुलेट सवार मोहनलालगंज के कमलेश भी चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को एपेक्स ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कमलेश का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर पी...