बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में अश्लील डांस का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इलाके के एक गांव में खुले मंच पर बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित चौकी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। बीती रात सिविल लाइंस कोतवाली इलाके के एक गांव में जन्मदिन की पार्टी में खुले मंच पर बार बालाओं द्धारा अश्लील डांस किया जा रहा था। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम बंद करा दिया। इस दौरान पुलिस ने दो आयोजकों को हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया। मजेदार बात यह रही कि आयोजकों के गांव वापस लौटते ही डांस का आयोजन दोबारा शुरू कर दिया गया। करीब दो सप्ताह पूर्व भी गांव में लग्न समार...