पटना, जनवरी 29 -- प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व सांसद डॉ. भीम सिंह ने कांग्रेस पर जन्मजात हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाया है। बुधवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस वक्तव्य की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कुंभ स्नान करने से गरीबी नहीं मिटने की बात कही है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस वक्तव्य से खरगे ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाई है। वे एक अनुभवी नेता हैं इसलिए उनके इस वक्तव्य को 'स्लिप ऑफ टंग' मानकर इग्नोर नहीं किया जा सकता। कांग्रेस पहले भी भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा कर चुकी है। दरअसल वह अपनी मुस्लिम तुष्टीकरण नीति के तहत ऐसा काम करती है। मुस्लिम तुष्टीकरण की उसकी इसी नीति के कारण देश का विभाजन हुआ था और ऐसे वक्तव्य देकर खरगे पुनः विभाजन के बीज बो रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े आयोजन पर...