बिजनौर, फरवरी 25 -- सुप्रसिद्ध साहित्यकार, सम्पादक, समालोचक,सुकवि व बिहारी सतसई के भाष्यकार पंडित पद्मसिंह शर्मा की 149 वी जन्मजयंति पर गांव नायकनगला में उनकी जन्मस्थली पर काव्य व साहित्यक गोष्ठी आयोजित की गई । मंगलवार को अपरान्ह आयोजित साहित्यक व काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा पंडित पद्मसिंह शर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्पण से हुआ। पंडित जी की जन्मजयंति पर आयोजित साहित्यक व कवि गोष्ठी में जनपद अमरोहा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर व देहरादून के साहित्य प्रेमियों व कवियों ने प्रतिभाग किया। मुंशी प्रेम चंद के जीवन पर आधा दर्जन से अधिक पुस्तके लिख चुके मुख्य अतिथि प्रदीप जैन मुजफ्फरनगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पांच वर्ष हास्य व्यंग्य कवि स्वर्गीय मक्खन मुरादाबादी एव उनके साहित्य मंडली द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप पंडि...