रांची, अप्रैल 14 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के जन्नतनगर में सोमवार को 24 वर्षीय महिला शहनाज खातून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह आदिल अंसारी की पत्नी थी। घटना के वक्त शहनाज घर पर अकेली थी। दोपहर बाद परिजनों ने घर लौटने पर उसे छप्पर में लगी पाइप से दुपट्टे के सहारे लटकते पाया। तत्काल आस-पड़ोस और पुलिस को सूचना दी गई। खूंटी थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...