शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के विचारक, पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती मंगलवार को मनाई जाएगी। यह जानकारी सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सुबह 10:30 बजे होगा। पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनेश्वर मिश्र के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...