सीवान, मई 10 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार रात की हुई जनार्दन यादव हत्याकांड में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनार्दन यादव के बेटे विवेक ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें सात लोगों को नामजद व कुछ अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर ओपी के रामगढ़ व भदौर के अलावा थाना क्षेत्र के अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। विवेक कुमार एफआईआर में कहा है कि पूर्व के क्रिकेट विवाद में इन गांवों के कुछ युवाओं द्वारा उनके पिता की हत्या की गई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच व नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...