पटना, नवम्बर 17 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सुशासन सरकार का आगाज होने जा रहा है। उन्होंने सोमवार को जारी बयान में कहा कि केंद्र हो या प्रदेश, राष्ट्रहित और जनहित ही एनडीए सरकार का लक्ष्य रहा है। यही वजह है कि एनडीए के शासनकाल को देश और बिहार के लिए लोग स्वर्णिम काल समझते हैं। एनडीए सरकार में एक तरफ वैश्विक फलक पर देश का मान-सम्मान बढ़ा है। वहीं, यहां के लोग समृद्ध और खुशहाल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...