रिषिकेष, नवम्बर 29 -- विकासखंड डोईवाला सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां दी। डोईवाला प्रमुख गौरव सिंह ने विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकासखंड क्षेत्र में विकास कार्य करवाना सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है, और इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी निष्ठापूर्वक जनप्रतिनिधियों का सहयोग करें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं और कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उपस्थित विभागों में ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, पशुपालन, कृषि विभाग, सहकारिता, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य...