रुद्रपुर, जनवरी 15 -- किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गुरुवार को ग्राम महाराजपुर में नारायणपुर किसान सेवा सरकारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठुकराल की ओर से आयोजित कंबल वितरण समारोह में जरूरतमंदों को कंबल बांटे। इस दौरान शुक्ला ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प के साथ निरंतर जनहित के कार्य कर रही है। इससे पूर्व ग्राम प्रधान नेहा पुजारा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता ठुकराल ने शुक्ला का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुलखराज ठुकराल, अविनाश ठुकराल, राजेश चराया, सतीश ठुकराल, शुभम पुजारा, देवेंद्र कुमार, शिव ठुकराल, परविंदर सिंह, विक्की कालरा, धर्मपाल कालरा, जुगल चराया, राजू खुराना, राज गगनेजा, मंजू जोशी, अशोक ठुकराल, संजय मंडल, बसंत मिर्धा, कमल बैरागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...