बरेली, जनवरी 29 -- मीरगंज। समसपुर की लक्ष्मी देवी एवं राजेंद्र अपने एकाउंट में मोबाइल नंबर अटैच कराने को जनसेवा केन्द्र संचालक के पास गए। इसके लिए जनसेवा केन्द्र संचालक ने लक्ष्मी को कई बार केंद्र पर बुलाया। लक्ष्मी का आरोप है कि संचालक ने हर बार फिंगर लगाकर ओटीपी ली। 300 रुपए खर्च कराया। फिंगर लगवा कर उनके एकाउंट से 45000 रुपए निकाल लिए। शिकायत पर पहले पैसा लौटाने का वायदा किया। संचालक रुपए न लौटाकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसी तरह समसपुर के राजेंद्र के एकाउंट से संचालक ने पांच हजार रुपए निकाल लिए। दोनों ने शिकायत पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...