लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- सिंगाही। सिंगाही थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरीगढ़ के एक जनसेवा केंद्र से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। खैरीगढ़ गांव स्थित जनसेवा केंद्र के संचालक रंजीत गुप्ता के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे वह चाय पीने के लिए घर गए था। इसी दौरान एक युवक ने मौका देखकर केंद्र में घुसकर काउंटर में रखे 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।घटना की जानकारी पीड़ित संचालक ने बुधवार को सिंगाही थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायती तहरीर दी है। चोरी की पूरी वारदात केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान की जा रही है। पुलिस टीम को चोर की तलाश में लगाया गया है और जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...