हापुड़, मई 29 -- हरौड़ा मोड़ पर जन सेवा केंद्र संचालक से तीन युवकों ने ट्रेडिंग में दोगुना पैसा कराने का लालच देकर लाखों की ठगी कर ली। पीडि़त ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव बीरमपुर निवासी मोहम्मद आजाद ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी दुकान पर तीन युवक आए। उन्होंने खुद को सिखैड़ा, डिबाई और अन्य गांव का बताया और कहा कि पाई ट्रेडिंग कंपनी में पैसा निवेश करने से अच्छा मुनाफा हो सकता है। पीडि़त को अपनी बातों में उलझा लिया और उसके निवेश होने वाले पैसों को दोगुना करने का दावा करने लगे। पीडि़त ने उनकी बातों में आकर कुछ नकद और कुछ मोबाइल बैकिंग से कुल 6 लाख 29 हजार रूपये दे दिए। पीडि़त ने बताया कि कुछ दिन बाद मुनाफे का कोई पैसा वापस नहीं आया तो युवकों पर शक हुआ और खुद को ठगा महसूस करने लगा। जिसके बाद पीडि़त ने आरोपियों से अ...