फतेहपुर, नवम्बर 10 -- चौडगरा। कल्याणपुर थाना के चौडगरा में दिनेश चंद निवासी तेंदुली ने जनसुविधा केंद्र संचालक पर अधिक पैसे निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वह दो सौ रुपये निकालने गया था, लेकिन खाते से एक हजार रुपये कट गए। इस पर उसने पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच की जा रही है। मामले में संबंधित संचालक से पूछताछ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...