देवघर, दिसम्बर 9 -- पालोजोरी प्रतिनिधि जनसेवक सुशांत नंदन ने पालाजोरी के नए प्रभारी एमओ के रूप में प्रभार ग्रहण किया है। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जन सेवक सह मटियारा पंचायत के पंचायत सचिव सुशांत टंडन को पालोजोरी का प्रभारी एमओ बनाया गया है। सुशांत नन्दन से पूर्व एमओ का प्रभार जनसेवक सुभाष राय के पास था। सुभाष राय के पास पंचायत सचिव के अलावे बीपीआर, सहायक गोदाम प्रबंधक का भी अतिरिक्त प्रभार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...