शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- मिर्जापुर कस्बे में गुरुवार को समाजसेवी सत्येन्द्र गुप्ता के यहां उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्त ने बुद्धिजीवियों के बीच सूचना अधिकार अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने बताया कि अब आयोग के समक्ष अपील दायर करने के लिए लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि ऑनलाइन घर बैठे अपील की जा सकती है। उन्होंने कहा इतना ही नहीं बल्कि इस अपील की सुनवाई भी ऑनलाइन से जुड़कर घर बैठे ही कर सकते हैं। सूचना आयुक्त ने कहां की इस क्रांतिकारी बदलाव का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। सूचना मांगने पर किसी प्रकार संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भी उन्होंने सचेत किया सूचना देने में बहाना ना बनाएं बल्कि जो सूचना उनके पास है उसे मांगे जाने पर अवश्य दें। इस दौरान कला...