छपरा, अक्टूबर 29 -- नगरा/ मढौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा विधानसभा के जनसुराज प्रत्याशी अभय सिंह को नगरा प्रखंड क्षेत्र की कोरेया पंचायत स्थित ककड़िया मठिया के प्रांगण में बुधवार को स्थानीय लोगों ने एक क्विंटल लड्डू से तौल कर भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर जय बिहार, जय जनसुराज के नारों से माहौल गूंज उठा। प्रत्याशी अभय सिंह ने कहा कि यह चुनाव जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर होना चाहिए। जनता अब बदलाव चाहती है।उन्होंने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाने का उनका संकल्प है जहां युवाओं को रोजगार,किसानों को सम्मान और जनता को न्याय मिलेगा।विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आयोजित छोटे-छोटे जनसंपर्क कार्यक्रमों में भी उन्होंने भाग लिय...