भागलपुर, अप्रैल 9 -- जनसुराज पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर अकेले लड़ेगी, बिना किसी गठबंधन के, यह बात मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के रानी तलाब स्थित जिला कार्यालय में प्रेस संवाद के दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद शाह ने कही। उन्होंने कहा कि जनता गठबंधन सरकार से त्रस्त है और जनसुराज पार्टी के साथ बदलाव चाहती है। पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। 11 अप्रैल को गांधी मैदान में 'बिहार बदलाव रैली' की तैयारी चल रही है। शाह ने प्रशांत किशोर पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह जनता के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर जिला संयोजक अनुज सिंह जिला उपाध्यक्ष बाबूल विवेक, प्रदेश स्तर समिति प्रदीप कुमार यादव, जिला सचिव हर्षप्रीत सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी आरिफ रशीद, जिला सचिव अमरत पांडे सहित अ...