सहरसा, अगस्त 10 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देहद पंचायत के पदमपुर गांव में जनसुराज पार्टी की ओर से बदलाव संवाद सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद अमरेन्द्र भास्कर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और विधानसभा प्रभारी सह अनुमंडल अध्यक्ष कुमार मौलेश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि जनसुराज व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव में जनता का आशीर्वाद लेने आ रहा है। उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने पर विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था, सभी पेंशन Rs.2000 मासिक, महिलाओं को 4 प्रतिशत ब्याज पर ऋण और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के कदम उठाए जाएंगे। अनुमंडल स्तरीय विधानसभा प्रभारी कुमार मौलेश सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर के ने...