बेगुसराय, सितम्बर 20 -- गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र की सोनमा पंचायत में शनिवार को जन सुराज पार्टी के पंचायत कमेटी का गठन किया गया। पार्टी की पंचायत कमेटी गठन में प्रखंड अध्यक्ष ऋतुराज कुमार, प्रखंड महामंत्री फिरोज खान, उपाध्यक्ष महेश पाल एवं नरेश मुखिया आदि लोगों की उपस्थिति में प्रतिनिधियों को चयनित किया गया। इसमें प्रेम कुमार को पंचायत अध्यक्ष, कालेश्वर कुमार को महासचिव, मनीषा कुमारी को महिला अध्यक्ष, दीपू मिश्र को युवा अध्यक्ष, महेश्वर कुमार, रामपुकार एवं हरिओम मुखिया को सदस्य मनोनीत किया गया। उपरोक्त लोगों को पार्टी के वरीय लोगों ने पंचायत के नवचयनित कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर व चादर देकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...