भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर। जनसुराज पार्टी ने रविवार को मतदाता जागरूकता को लेकर जिला स्कूल से बाइक रैली का आयोजन किया। यह रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुई वापस जिला स्कूल परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली का उद्देश्य मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। रैली का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष प्रो़ देबज्योति मुखर्जी ने किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष छोटेलाल साह, कविता राय, आदित्य नारायण झा, अभिषेक अर्णव, आशीष मणि, डॉ़ विकास पांडे, प्रो़ अशोक झा, सूरज कुमार, मो़ अहमद, रीतेश घोष, मो़ साईन, मंजर आलम, बिशु रविदास, चंदन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...