भागलपुर, सितम्बर 10 -- प्रखंड के नवटोलिया गांव में दो सगी बहनों की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में जनसुराज नेता पवन चौधरी सहित 10-15 लोग पर उसकाने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना एएसआई जंगलेश्वर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी। दरअसल दोनों बहनों की मौत के बाद ये लोग वहां के लोगों को प्रदर्शन और हंगामा करने के लिए उकसा रहे थे। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू पासवान ने बताया कि नेता सहित अन्य पर जनता को उसकाने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...