मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के उम्मीदवारों को सिर्फ 64241 मत मिले। यह आंकड़ा काफी कम है। इतनी मेहनत के बाद जनसुराज को इतना कम वोट मिलना काफी चौकाने वाला रहा। जिस तरह से जनसुराज का जनसंपर्क और बेहतर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, उस हिसाब से वोट बिल्कुल ही नहीं मिला। अगर तीन विधानसभा में जनसुराज के उम्मीदवारों मिले मत हटा लिया जाए तो बचा आंकड़ा नोटा को सभी विधानसभा में मिले टोटल वोट से कम रह जाएगा। जिले के सभी विधानसभा में नोटा का करीब 38947 वोट आया। हरलाखी में नोटा को 6978, लौकहा में 5755, बाबूबरही में 5248 वोटरों ने नोटा पर वोट डाला। वहीं अन्य विधानसभा में यह आंकड़ा पांच हजार के नीचे है। वहीं जनसुराज के केवल छह प्रत्याशी पांच हजार से अधिक मत ला सका। जबकि चार उम्मीदवार को पा...